स्वतंत्रता के ७० वर्ष की लम्बी प्रतीक्षा के बाद भारत के वीरों को वो मिला है जो कई दशकों पूर्व ही मिल जाना चाहिए था और जो एक कृतज्ञ देश को २६००० हुतात्माओं के सम्मान में बहुत पहले ही कर देना चाहिए था। इसके लिए भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही २०१४ में पहल की और आज ये राष्ट्रीय समर स्मारक अर्थात नैशनल वॉर मेमोरीयल देश को समर्पित कर दिया है। देखें तस्वीरों और विडीओ में…
