FEATURED

हिन्दुत्व का हिजड़ा कौन?

किसी ने सही कहा है कि हिजड़े वो नहीं जो सड़क पर नाचकर पैसे माँगते हैं। हिजड़े वो हैं जो अपने पुरखों के सत्य सनातन धर्म को लालच के लिए छोड़ देते हैं और दूसरों को भी छुड़ाने का प्रयास करते हैं।

एक ओर वो शर्मनाक हिजड़ेनुमा मानसिक गुलाम हैं जो अपने बच्चों को लाल जोकरनुमा टोपी पहना कर फोटो खींचते खिंचाते हैं और उनसे मेली क्लिसमस बुलवाते हैं। वहीं दूसरी ओर ये किन्नर हैं जिनसे हमारा समाज दूरी बनाकर रखता है पर फिर भी ये अपने धर्म की रक्षा के लिए खड़े हैं।

This Joshua Project Christian padre in the accompanying video (courtesy ‘No Conversion’) was shamelessly trying to convert and badmouth Dharma in a Hindu temple. This group of transgenders confronted the Missionary and asked him for an explanation. Just imagine even Kinnars who our Samaj so ostracises have better sense of belonging in Sanatan Dharma than the ordinary men & women of Hindu Samaj who are entrusted the onerous task of safeguarding it.

अरे, हिन्दू संगठनों से ज्यादा अच्छे तो ये हिजड़े हैं। कम से कम इन्हें हिंदुत्व की चिंता तो है, हिन्दू संगठन तो ईसाई मिशनरियों के दलाल बन चुके है। सेक्युलर बनने की चाहत ने हिंदुओं को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है।

प्रणाम है इन किन्नरों को जिनके लिए न कोई जाति, न परिवार, न कोई आस, न औलाद! ऐसा नहीं करेंगे तो भी इन्हें कोई अंतर नहीं पड़ेगा पर ये अंतरात्मा की पुकार पर जूझ रहे हैं इन श्वेतधारी छद्मबेशी राक्षसों से केवल आपके लिए, आपके बच्चों के भविष्य के लिए, धर्म के लिए, हमारे समाज के लिए, देश के लिए!!!

फिर भी हिंदू अपनी मर्दानगी न जाने कब दिखायेगा, बची भी है ये कहना कठिन है! अन्यथा ये ईसाई कसाई इतना खुलकर हमारे समाज का परिवर्तन और हिन्दू धर्म का मखौल उड़ाने का प्रयास तक न कर पाते। जिन्हें देखकर ही समाज के लोग नाक भौं सिकोड़ते है वे अपने धर्म के प्रति कहीं अधिक संजीदा और सजग हैं।

देखिये कहाँ कहाँ तक किस बुरी तरह से हमारे समाज को खोखला करने में लगे हैं ये ईसाई। ऐसे हजारों उदाहरण मिल जाएँगे। 👇🏼

https://www.facebook.com/2070878329902508/posts/2864847970505536/

The situation is really bad in nearly every state today from Rajasthan to Punjab to Utharakhand to Tamil Nadu. And we all know how our extremely ill-informed Hindu youth is indifferent towards Dharm and are completely intoxicated with money-making, Bollywood, cricket and agenda-led media that only propagates all these ills.

ऐसे में लगता है सम्भवतः किन्नर ही हिंदुओं को बचा सकते हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

राष्ट्र को जुड़ना ही होगा, राष्ट्र को उठना ही होगा। उतिष्ठ भारत।

Copyright © Rashtradhara.in

To Top