FEATURED

पाकिस्तान का चमकता सितारा है कांग्रेस, और राहुल चाँद

पाकिस्तान हार चुका है, विपक्ष ने हार मान ली। दोनों एक दूसरे के कंधे पर सर रख कर रो रहे हैं।

आतंक के आका पाकिस्तान ने 30 बरस से भारत के खिलाफ छद्म युद्ध किया हुआ है और पुलवामा में भीषण गुनाह किया जिसकी सजा नरेंद्र मोदी की मजबूत सरकार ने देकर उसे शर्मनाक हार दी है।

आज देश में जाति पाति का जहर जैसे खत्म हो गया और सारा देश सेना के पीछे चट्टान की तरह खड़े मोदी के साथ हो गया जो सेक्युलर दलों के लिए खतरे की घंटी है। मोदी के पीछे खड़े देश को देख कर कांग्रेस और विपक्ष ने चुनाव में अपनी हार मान ली।

अब सामने हार देखने वाला विपक्ष और हारा हुआ पाकिस्तान दोनों एक दूसरे के कंधे का सहारा बनने की कैसे कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस समेत 21 दल ICU में पड़े पाकिस्तान को ऑक्सीजन देने की कोशिश कर रहे हैं। राहुल गाँधी ने सभी 21 दलों की तरफ से बयान दिया कि मोदी सरकार जवानों की हत्या पर राजनीति कर चुनाव में फायदा उठाना चाहती है।

विश्व में पूरी तरह अकेले हो चुके पाकिस्तान के लिए राहुल गाँधी के बयान ने संजीवनी का काम किया और वो इस बयान का सहारा ले कर मोदी की खिलाफत कर रहे हैं। जवानों की नृशंस हत्या पर और उस पर बदला लेने पर विपक्ष ने खुद बराबर राजनीति करते हुए मोदी को घेरने की कोशिश की जिससे चुनाव में उनके खिलाफ माहौल तैयार कर सकें।

मगर देश तो मोदी के साथ खड़ा हो गया क्यूंकि उनकी राजनितिक द्रढता ने पाकिस्तान को नाकों चने चबवा दिए और उसे घुटनों पर ला दिया। हर देशवासी

चाहे वो किसी जाति का हो, किसी संप्रदाय का हो, किसी वर्ग का हो, गरीब

हो, अमीर हो, किसान हो या मजदूर हो आज मोदी के साथ खड़ा है और

पाकिस्तान को सबक सिखाने से खुश है।

और सबसे बड़ी बात, सेना के जवान, चाहे सर्विस में हैं या रिटायर्ड हैं, मोदी जी

से पूरी तरह संतुष्ट हैं और उनकी दिल से प्रशंशा कर रहे हैं।

पाकिस्तान को आज समझ आया है कि भारत में मनमोहन सिंह नहीं, मोदी

है जो उसे छोड़ेगा नहीं। पाकिस्तान को मोदी ने दुनियां भर में अकेला कर

दिया। लोग कह रहे हैं पाकिस्तान चारों तरफ से घिर गया मगर उन्हें नहीं

मालूम, पाकिस्तान भले ही अकेला हो गया हो मगर उसके साथ आज भी

कांग्रेस और भारत का विपक्ष खड़ा है। डूबते पाकिस्तान को राहुल और

विपक्ष का सहारा है।

कहते हैं जिसका कोई नहीं होता उसका ईश्वर होता है लेकिन पाकिस्तान

के मामले में उल्टा है। जब पाकिस्तान का कोई नहीं है तो उसे केवल कांग्रेस का सहारा है।

पाकिस्तान और कांग्रेस की हालत देख कर मुझे दो भिखारियों की दशा याद

आती है। एक बूढ़ा भिखारी चलने फिरने में कमजोर, दूसरे थोड़े अधिक ताकतवर भिखारी के कंधे पर हाथ रख कर चलता है और दोनों भीख मांगते है।

आगे वाला बोलता है बाबा भगवान् के नाम पे दे दे और पीछे वाला बोलता है –अल्ला के नाम पे दे दे… अब आगे और पीछे वाला भिखारी कौन है आप तय कर

लीजिये। कांग्रेस आगे है या पाकिस्तान आगे है और कांग्रेस पीछे है या पाकिस्तान पीछे है ?

⁃ सुभाष चन्द्र

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

राष्ट्र को जुड़ना ही होगा, राष्ट्र को उठना ही होगा। उतिष्ठ भारत।

Copyright © Rashtradhara.in

To Top