पाकिस्तानियों ने नाम पूछा.. बता दिया !
IAF के बारे में पूछा ..साफ़ इंकार कर दिया !!
गज़ब की बहादुरी .. ! भारतीय सेना के विंग कमांडर अभिनन्दन अभी भी पाकिस्तान की कैद में है ..
भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर मिराज से निशाना बनाया, तो आज पाकिस्तान ने अपना F-16 भेजकर भारतीय सेना को निशाना बनाने की कोशिश की।
भारतीय सेना ने पाकिस्तानी F-16 की गतिविधि को ट्रेस कर लिया, और विंग कमांडर अभिनन्दन मिग-21 के साथ उस से लड़ने के लिए उड़े।
उन्होंने पाकिस्तानी F-16 को मिग से ही ढेर कर दिया, पर इस कार्यवाही में उनका विमान भी गिर गया, वो पैराशूट से कूद गए, उनकी किस्मत ख़राब रही की वो पाकिस्तानी इलाके में पहुँच गए।
जिसके तुरंत बाद पाकिस्तानियों ने ये काम किया, उनकी नाक, या उनके चेहरे पर खून मिफ-21 से कूदने के कारण नहीं बल्कि इस कारण निकला। 👇🏻
पाकिस्तानियों ने उनको पकड़ते ही टॉर्चर किया और एक सैनिक को मारकर घायल कर दिया, ये सीधे जिनेवा कन्वेंशन का उल्लंघन है, एक युद्ध बंदी के साथ सही सलूक करके उसे उसके देश को वापस सौंपने का नियम है।
पाकिस्तानियों ने विंग कमांडर अभिनन्दन के हाथ पैर को बाँध दिया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया, और एक विडियो जारी किया |
पाकिस्तानियों ने उनसे नाम पूछा, काम पूछा, धर्म पूछा, विंग कमांडर अभिनन्दन ने बिना डरे, एकदम कड़क आवाज में अपना नाम बताया, और उन्होंने बताया की मैं एक पायलट (सैनिक) हूँ।
उनके चेहरे और आवाज में किसी भी प्रकार का डर नहीं था, वो एक शेर की तरह जवाब दे रहे थे, फिर पाकिस्तानियों ने उनसे उनके SQUADRON यानि एयर फाॅर्स के ग्रुप डिटेल्स के बारे में पुछा, जिसके जवाब में विंग कमांडर अभिनन्दन ने कहा की – मैं ये तुम्हे नहीं बताऊंगा।
दुश्मन की कैद में भी एक शेर की तरह एक सैनिक की तरह खड़े है हमारे विंग कमांडर, आतंकवादी पाकिस्तान उनको टॉर्चर करके जिनेवा कन्वेंशन का उल्लंघन कर रहा है, पाकिस्तान को 8 दिन में उन्हें एकदम सही सलामत वापस करना ही होगा, अन्यथा ये पाकिस्तान की एक नयी भूल होगी जो उसका इतिहास इस संसार से मिटवा देने के लिए भी जिम्मेदार साबित हो सकती है !