Front वाले जो Air base होते हैं , उनमे निगरानी करने वाले Interceptor Jet हमेशा तैयार खड़े रहते हैं और उनके Pilots , 100 मीटर दूर एक कमरे में तैयार बैठे होते हैं ……24×7
फिर अचानक siren बजता है और आवाज़ आती है Scramble Scramble ……. ये सुनते ही pilot एकदम shoot करता है प्लेन की तरफ ……. तेज़ी से भागते हुए ……. इसमे अधिक से अधिक एक मिनट का समय लगता है । और लगभग एक या डेढ़ मिनट प्लेन को स्टार्ट कर उड़ने के लिए तैयार करने में ……. कुल मिला के दूसरे या तीसरे मिनट में प्लेन takeoff कर जाता है और अगले 5 – 7 मिनट में intruder को घेर लिया जाता है ……..
शांति काल मे उसपे सीधे हमला नही करते बल्कि उसे घेर के Surrender करने के लिए कहा जाता है …… वो अपने पहिये गिरा के surrender की मुद्रा में आ जाता है और फिर उसे घेर के नजदीकी Air base पे उतार लिया जाता है …… ये शांति काल का protocol है ।
युद्ध के समय तो पूरी Dog Fight होती है , धूम धड़ाका होता है , एक दूसरे पे आक्रमण प्रत्याक्रमण होता है । एक दूसरे को मार गिराते हैं ।
कारगिल युद्ध के तुरंत बाद , 10 Aug 1999 को कच्छ गुजरात के वायु क्षेत्र में पाकिस्तान Navy का एक टोही जासूसी विमान Atlantique घुस आया । हमारे Radar ने उसे सबसे पहले 10:54 पे देखा । Naliya Airbase से Wing Commander PK Bundela ने अपने Mig 21 में Scramble किया और 10:56 पे हवा में थे ।
11:10 पे उन्होंने घुसपैठिये जहाज को देखा ,और 11:12 पे घेर लिया ……. surrender करने को कहा , नही माना तो ठोक दिया …….. 11:17 पे बुंदेला ने R-60 Air to Air infra red heat seeking Missile से Atlantique को मार गिराया । इस घटना में कुल 16 पाकिस्तानी अफसर सैनिक मारे गए । बाद में इसपे ICJ बोले तो international court of Justice में मुकदमा चला ।
पाकिस्तान बोला इन्ने हमारा जहाज हमारे इलाके मने पाकिस्तान में घुस के मारा , पर भारत ये prove करने में सफल रहा कि Atlantique ने घुसपैठ की थी और और वो हमारे इलाके में जासूसी कर रहा था , जिसे हमने अपने Air Space में मारा और मारने से पहले Surrender करने को बोला था …….. ( ये सारी सूचना मैंने Priyajit Debsarkar की किताब Pakistan’s Atlantique attack and arbitration से जुटाई है )
कहने का मतलब ये कि 10:54 पे radar ने देखा , 10:56 पे बुंदेला हवा में थे , 11:10 पे घेर लिया और 11:17 पे ठोक दिया ।
सवाल है कि हमारे इतने Jet fighter पाकिस्तान में घुस के मार आये , PAF कर क्या रही थी ?????? कुल 21 मिनट से ज़्यादा IAF पाकिस्तानी Air Space में रहे । PAF क्या वाकई सो रही थी ?या वाकई PAF इतनी ही नकारा है ???????IAF के पुराने अफसर कहते हैं कि पाकिस्तान की औकात ही नही कि हमसे लड़ ले ……..
सही कहते हैं ।
एक अफसर कल कह रहा था कि हमारे सारे Air Bases पे हमारे Interceptors में हमारे pilot इस समय कमरे में नही बल्कि Jets के cockpit में बैठे हैं ।
वो एक मिनट बचाने के लिए ।
साभार:- ओंकार प्रसाद भटनागर