NEWS

सद्दाम अंसारी द्वारा नाबालिग हिन्दू दलित बच्ची का दिन-दहाड़े अपहरण

एक सद्दाम अंसारी द्वारा नाबालिग हिन्दू दलित बच्ची का दिन-दहाड़े अपहरण। पुलिस ने FIR में अपराधी का नाम डालने से किया इनकार।

13 अगस्त 2018 को सुल्तानपुरी, नई दिल्ली से 14 साल की दलित हिन्दू बालिका का 30-वर्षीय सद्दाम अंसारी द्वारा अपहरण किया गया | उस बालिका कि 2 बेहेनें इस घटना के प्रत्यक्ष साक्षी हैं, जिन्होंने इस घटना का सम्पूर्ण विवरण घर के बाकि सदस्यों को दिया |

पुलिस ने FIR में सद्दाम अंसारी का नाम तक नहीं लिखा | 12 दिनों तक लड़की कि तलाश करने कि भी कोशिश नहीं की |
यह परिवार उस मुस्लिम-बाहुल्य इलाके में रहने वाला एकमात्र हिन्दू परिवार है | हिन्दुओं को योजना से निशाना बनाते हुए उनको या तो धर्मान्तरण अथवा पलायन करने पर मजबूर करने का यह मुसलमानों का पुराना षड़यंत्र है |

आज हम देखते हैं कि इन क्रूर इस्लामियों के लिये कोई क़ानून नहीं होता, और न ही पुलिस से वह डरते है| मुस्लिम बाहुल्य-क्षेत्रों में हिन्दू तेज़ी से असुरक्षित होते जा रहे है| एक मुस्लिम किसी भी हिन्दू का अपहरण कर सकता है और जानबूझकर उस हिन्दू को क़ानून की पूरी रक्षा नहीं मिलती।

इस घटना का सम्पूर्ण विवरण इस लिंक में है-

https://swarajyamag.com/insta/minor-dalit-girl-missing-police-dont-name-accused-in-fir-calls-victims-family-communal

उस बालिका की माता जी ने अपनी पीड़ा इस tweet में बताई है –

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

राष्ट्र को जुड़ना ही होगा, राष्ट्र को उठना ही होगा। उतिष्ठ भारत।

Copyright © Rashtradhara.in

To Top